LPG Cylinder Price Cut: देश भर में 1 नवंबर से LPG सिलेंडर के दाम घट गए हैं। बता दे कि नए महीने कि शरुवात में लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। अधिक जानकारी के लिए बता दे कि यह कटौती 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में हुई है।
आज से लागु होगी नई दरें LPG Cylinder Price
जानकारी के लिए बता दे कि गैस सिलेंडर 5 रुपये सस्ता हो गया है। नई दर 1 नवंबर 2025 से लागू है। अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की बात करें तो रिवाइज्ड कीमत राजधानी दिल्ली में 1590.50 रुपये है। पहले यह 1595.50 रुपये थी। 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर यानि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज से ये होंगें नए रेट LPG Cylinder Price
जानकारी के लिए बता दे कि कमर्शियल LPG सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में उपयोग होते है। इससे पहले अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। ताजा कटौती के बाद 1 नवंबर से कमर्शियल LPG की नई कीमत मुंबई में 1542 रुपये, कोलकाता में 1694 रुपये और चेन्नई में 1750 रुपये हो गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, पटना में अब 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1876 रुपये, नोएडा में 1876 रुपये, लखनऊ में 1876 रुपये, भोपाल में 1853.5 रुपये और गुरुगाम में 1607 रुपये में मिलेगा।
घरेलू LPG की अभी कितनी कीमत LPG Cylinder Price
घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदलाव हुआ था। दिल्ली में इसकी कीमत अभी 853 रुपये है। इसी तरह कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, अहमदाबाद में 860 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, वाराणसी में 916.50 रुपये और पटना में 951 रुपये है।