Posted inGeneral News

गेहूं की बोरियो से भरी टैक्टर ट्रॉली पलटी

खस्ता हाल सड़क मार्ग के कारण

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा के नजदीक गाँव मंढा में खड्डो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गेहूं की बोरियो से भरा टैक्टर ट्रॉली पलटी खा खाये। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। टैक्टर ट्रॉली दांतारामगढ ओर से आ रहा था तथा मारोठ पास नोलसी जा रहा था। दांतारामगढ़ से सुरेरा तक सड़क का निर्माण कुछ महीने पहले हुआ था लेकिन सडक मार्ग बीच में से टूट फूट गई है जो मण्डा से पांच सौ मीटर 15 बड़े खड्डे हो गए। सडक मरम्मत दुबारा नहीं हुई तो भविष्य में बडा हादसा होने की सम्भावना है।