Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

घर से निकला बालक जा पहुंचा गुडग़ांवा

पिलोद गांव का

सूरजगढ़(के के गाँधी) घर से निकला बालक जा पहुंचा गुडग़ांवा ऐसा ही मामला सोमवार को पिलोद गांव में देखने को मिला। सोमवार अल सुबह पिलोद निवासी ईश्वर जोशी का पुत्र विकास उम्र 14 साल जो सूरजगढ़ के निजी विद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। रविवार को अपने घर दादा दादी से मिलने आया हुआ था विकास के मम्मी पाप गुडग़ांवा रहते है सोमवार करीब दो तीन बजे घर से निकलकर विकास पैदल लोहारू पहुंचा वहां से ट्रेन पकडक़र सीधा गुडग़ांवा जा पहुंचा। इधर घरवाले सुबह बच्चे को घर पर ना पाकर परेशान हो गए उन्होनें दोपहर तक सब जगह तलाश किया लेकिन कहीं से कोई इतला ना मिलने पर वो घबरा गए। करीब तीन चार बजे गुडग़ांवा से फोन आया कि विकास यहां पहुंच गया तब जाकर घरवालों को तशल्ली मिली।