Posted inGeneral News

घरों में ही करवाया योग

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने

चूरू, कोविड – 19 के प्रसार के दृष्टिगत गुसांईसर के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने अपने औषधालय परिक्षेत्र में योग कार्यक्रम घरों में आयोजित करवाये। शर्मा ने पंचायत क्षेत्र के गांवों के मुख्य लोगों को योग प्रोटोकोल का वीडियो पूर्व दिवस को ही भेज दिया और बताया कि सवेरे 7 से 8 बजे तक वीडियो को मोबाइल में देखते हुए, सुनते हुए उसका अनुसरण कर योगाभ्यास करें। औषधालय क्षेत्र के जन सामान्य ने प्रेरणा ली और योगाभ्यास किया। चिकित्सा अधिकारी शर्मा ने इस अवसर पर नियमित रूप से योग करने का प्रेरणा संदेश भी दिया। उन्होंने कोविड-19 वायरस को परास्त करने के लिए आवश्यक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग, प्राणायाम की महत्ता बताई।