Posted inGeneral News

घायल हिरण का ईलाज कर वनविभाग को सौंपा

हिरण के शावक को कुत्तो के झुंड ने घेरकर किया घायल

रतननगर,[शंकर कटारिया] कस्बे में देपालसर रोड पर कुत्तो की घेराबंदी से छुडाकर घायल हिरण के शावक का उपचार करके वनविभाग के सुपुर्द किया। सेना से सेवानिवृत अधिकारी विजय कुमार गोठवाल ने बताया कि देपालसर रोड पर एक हिरण के शावक को कुत्तो के झुंड ने घेरकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। कस्बे के ही मनोज सैनी, पुनित गोठवाल, अरूण गोठवाल आदि युवकों ने घायल हिरण के शावक को कुतो की घेराबंदी से छुडाकर नगरपालिका के ऑटोटीपर से पशु चिकित्सालय ले गए जहां पर पशु चिकित्सक नवनीत रोहिला व पशुधन परिचर सीताराम सींगोदिया ने चार-पांच जगह करीब तीस टांके लगाए व दवाई देकर उसका ईलाज किया तथा वनविभाग के कर्मी मदनलाल को सूपूर्द कर दिया।