Posted inGeneral News

घायल हिरण को ग्रामीणों ने बचाया

डॉक्टर बुलाकर करवाया ऑपरेशन

फतेहपुर [बाबूलाल सैनी ] फतेहपुर के पास नेशनल हाईवे 58 पर आज सुबह मंगलवार को एक ट्रक ने हिरण को टक्कर मार दी जिससे हिरण बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग मौके पर पहुंचा लेकिन वन विभाग के पास डॉक्टर ना होने के कारण घायल हिरण का इलाज नही हो सका। रघु थालोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि माडेला छोटा से डॉक्टर को बुलाकर घायल हिरण का ऑपरेशन करवाकर इलाज करवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि घायल हिरण के चारों पैर टूट चुके हैं इसके बाद से ग्रामीणों अपने स्तर पर ही घायल हिरण का इलाज करवा रहे है।