Posted inGeneral News

घंडावा के अन्नदाताओं ने किया 45 क्विंटल गेहूं का अन्नदान

कोरोना वैश्वीक महामारी के दौरान

सूरजगढ़(के के गाँधी) कोरोना वैश्वीक महामारी के दौरान संकट की घड़ी में ग्राम घंडावा के अन्नदाताओं ने लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरुरतमन्द व असहाय लोगों की सहायतार्थ एसडीएम अभिलाषा पूनियां एवं नायब तहसीलदार सतीश राव के माध्यम से 45 क्वींटल गेहुं भेंट किए। ग्रामीणों द्वारा 25 क्वींटल गेहूं जीवन ज्योति रक्षा समिति सूरजगढ़ की आपणी रसोई को भेंट किए 8 क्वींटल गेंहू नगरपालिका पिलानी, 7 क्वींटल गेंहू नगरपालिका सूरजगढ़ एवं 5 क्वींटल गेंहू घंडावा के गरीब परिवारों को प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रशासन एवं जीवन ज्योति रक्षा समिति अध्यक्ष डॉ.रवि शर्मा व समिति सदस्यों ने घंडावा के अन्नदाताओं का देश के प्रति नि:स्वार्थ सेवा भाव देखकर आभार प्रकट किया।