Posted inGeneral News

सरकारी खरीद में बुनकरों एवं खादी उत्पादों को दें प्राथमिकता

उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने दी जानकारी

चूरू, उद्योग मंत्री ने राज्य के समस्त राजकीय विभागों, उपक्रमों में सरकारी खरीद में राज्य के हथकरघा बुनकराें, दस्तकारों एवं खादी ग्रामोद्योग तथा लघु उद्योगों के संवद्र्धन के लिए उद्योग विभाग के अधीन राजस्थान लघु उद्योग निगम, राजस्थान हथकरघा विकास निगम, राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ लि., राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सभी उत्पादों को क्रय में प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने यह जानकारी दी।