Posted inGeneral News

गोगाजी महाराज के मेले पर हुआ कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

गांव रायपुर घरडाना में

झुंझुनू ,गांव रायपुर घरडाना में आज जहारवीर गोगाजी महाराज का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला लगा। जिसमें कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गीतांजलि ज्वेलर्स के मालिक एवं समाज सेवी शिवकरण जानू उपस्थित रहे । इस मौके पर समाधि धाम के पुजारी रामदास महाराज, समाजसेवी राकेश घरडानिया, पुर्व सरपंच पितराम राव, शेर सिंह, प्यारे लाल, सुरेन्द्र सिंह स्योराण आदि मौजूद रहे ।