Posted inGeneral News

गोठड़ा सरपंच अर्जुन वाल्मीकि होंगे स्वच्छता एवं पंचायती राज के ब्रांड अम्बेसेडर

नवलगढ़ ब्लॉक की गोठड़ा ग्राम पंचायत के

झुंझुनूं, नवलगढ़ ब्लॉक की गोठड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुनलाल जिले में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान एवं पंचायती राज के ब्राण्ड अम्बेसेडर होंगे। पंचायत समिति सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट द्वारा नव निर्वाचित सरपंचों के दृष्टिकोण का आंकलन करने के उपरांत माना गया कि अर्जुनलाल वाल्मीकि नशामुक्ति, महिलाओं के अधिकारों प्रति संवेदनशीलता, स्वच्छता एवं पंचायतीराज की अवधारणा के प्रति लीक से हटकर सोच रखते हैं। गोठड़ा गांव में वाल्मीकि समाज ने उनके आव्हान पर पूर्ण नशाबंदी अपना रखी है। सीईओ जाट ने वाल्मीकि का जिला स्तर पर प्रशिक्षक एवं मोटिवेटर के रूप में चयन आगामी एक साल के लिये टास्क दिया है कि वे ब्लॉक व गांव स्तर पर जाकर स्वच्छता का महत्व बतायेंगे तथा राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।