Posted inGeneral News

गौ माताओं व नन्दी को खिलाया लापसी व गुड

पिंजरापोल गौशाला में

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] स्थानीय पिंजरापोल गौशाला में देवकिशन स्मृति सेवा समिति के सदस्यों व सहयोगी साथियों द्वारा गौ माताओं व नन्दी को दो क्विंटल गेहूँ की लापसी व गुड खिलाया गया। इस अवसर पर समिति के सीताराम दाधीच, विश्वनाथ सोनी, सीताराम जांगिड़, नरोत्तम लाल सोनी, सांवरमल जांगिड, रामचन्द्र शर्मा, वैध लक्ष्मी नारायण शर्मा, बीरबल मीणा, राकेश सोनी, अरुण कुमार शर्मा सीए, भुवनेश कुमार इन्दौरिया, गौशाला के अंजनी कुमार चोटिया, रामदेव पारीक उपस्थित थे।