Posted inGeneral News

राज्यपाल मिश्र बुधवार को सीकर आएंगे

सीकर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 17 अगस्त (बुधवार) को सीकर आएंगे।  जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि राज्यपाल मिश्र 17 अगस्त को जयपुर राजभवन से प्रातः 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय कटराथल, सीकर पहुंचेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल मिश्र विश्वविद्यालय में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स एवं ऑडिटोरियम की आधार शिला रखेंगे। 

    जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि राज्यपाल मिश्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय से सायं 4 बजे सड़क मार्ग द्वारा राजभवन जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।