Posted inGeneral News

ग्राम के नवयुवको द्वारा किया गया पौधरोपण

बाबा रामचरण दास जी की बगीची में

मंडावरा (झाबर मल शर्मा) ग्राम के बाबा रामचरण दास जी की बगीची में ग्राम के नवयुवको द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के दोरान मनोहर लाल कुमावत व नरोत्तम सैन ने बताया कि हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा इनकी सुरक्षा का जिम्मा लेना चाहिए। इस दौरान ग्राम के अजु कुमावत, प्रेम कुमावत, हितेश, राहुल, अजय, रामु, सनी, बंटी, मनीष आदि मौजूद थे।