Posted inGeneral News

ग्राम माखर में निशुल्क मास्क वितरण किए

डॉ. सलाउद्दीन चोपदार हेल्थ एजुकेशन सोसायटी झुन्झुनू के सौजन्य से

इस्लामपुर,[जे पी गर्वा ] कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए इसके बचाव के लिए जनता को मास्क उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. सलाउद्दीन चोपदार हेल्थ एजुकेशन सोसायटी झुन्झुनू के सौजन्य से आज ग्राम माखर में निशुल्क मास्क वितरण किए गए। एमडी चोपदार ने बताया की 23 मार्च को इस्लामपुर में निशुल्क मास्क वितरण का कार्यक्रम होगा जिसमें आबिद खान, मोहम्मद हुसैन चौहान, शाहरुख खान, सफीक खान, निसार खान, प्रताप राम सैनी, प्रवीण सैनी मौजूद थे।