Posted inGeneral News

375 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी

माह के प्रथम गुरूवार को

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में माह के प्रथम गुरूवार को 375 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की जायेगी।जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों यथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया जायेगा तथा इन प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जावे। जन सुनवाई का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। जन सुनवाई कार्यक्रम के पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जावेगा। खण्ड विकास अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के जन प्रतिनिधियों को जनसुनवाई में आमंत्रित करना सुनिश्चित करें।