Posted inGeneral News

ग्राम पंचायतों के नवसृजन, पुनर्गठन के संबंध में बैठक आयोजित

जिला कलक्टर रवि जैन की अध्यक्षता में

झुंझुनू, जिला कलक्टर रवि जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में ग्राम पंचायतों के नवसृजन, पुनर्गठन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के नवसृजन, पुनर्गठन बाबत जारी निर्देशानुसार विभिन्न ग्राम पंचायतों के नवसृजन व पुनर्गठन के प्रस्तावों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। जैन ने कहा कि प्रस्तावों को पूर्ण गंभीरता व सजगता से तैयार किया जाए तथा अस्वीकार किये गये प्रस्ताव स्पष्ट कारण सहित प्रस्तुत किये जाएं। बैठक में एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, मलसीसर एसडीएम अमित यादव सहित विभिन्न उपखण्ड अधिकारी उपस्थित थे।