Posted inGeneral News

ग्राम सेवा सहकारी समिति ने जारी किए ऋण माफी प्रमाण पत्र

सूरजगढ़ [ के के गाँधी ] 421 किसानों के 1 करोड़ 78 लाख रूपए माफ बुधवार को किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। योजना के तहत क्षेत्र के 421 किसानों के एक करोड़ 78 लाख रूपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र जीएसएस अध्यक्ष महावीर सैनी व क्रय विक्रय सहकारी समिति के विजय सिंह ने वितरित किए। योजना के तहत बाबुलाल, इन्द्र सिंह, रमेश, मोहर सिंह सहित क्षेत्र के 421 किसानों के ऋण माफ किए गए।