Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ग्रामीण क्षेत्रो में निकाला फ्लैग मार्च

ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंडावरा में उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन, एनसीसी कैडेट्स एवं पुलिस मित्र तथा स्काउट के द्वारा ग्रामीण इलाके के मंडावरा गांव में फ्लैग मार्च निकालकर वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने, साथ ही धारा 144 का पालन करने, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने, प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना करें, घरों में रहें, सुरक्षित रहें तथा मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि स्वर्गीय जीवनी देवी भैंरु राम मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध करवाया गया है। मंडावरा में फ्लैग मार्च निकालने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन इस संकट में 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए, जिससे इनका हौसला बढ़े। इस दौरान डॉ. आशुतोष मीणा, डॉ. विजय मीणा, सुरेश मीणा किशोरपुरा, डॉ. प्रकाश सैनी, डॉ. मुकेश बागड़ी, डॉ. योगेश मीणा, सुरेंद्र शर्मा, मदनलाल, योगेंद्र सिंह, मोहनी देवी, डॉ. प्रेम जेफ, रवि शर्मा, अभिषेक मीणा, हिमांशु, गर्वित, राकेश शर्मा सहित मौके पर मौजूद थे।