Posted inGeneral News

ग्रामीणों ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज

अपने दिवंगत परिजनों की याद में

रतननगर(शंकर कटारिया) ग्राम खण्डवा में ग्रामवासियों ने सामाजिक गतिविधीयों से जुड़े अपने दिवंगत परिजनों की याद में श्मशान भूमि में पौधरोपण करके पौधरोपण अभियान का आगाज किया। समाज के विभिन्न बन्धुओं ने अपने-अपने दिवंगत परिजनों की याद में श्मशान भूमि में पौधरोपण किया व ग्राम के युवा शक्ति की ओर से श्मशान भूमि में हुए पौधरोपण की सार संभाल का जिम्मा लेते हुए शत-प्रतिशत पौधों को जीवित रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर महावीरप्रसाद पापटान, सांवरमल, परमेश्वर लाल, शंकरलाल, निरजंन, कृष्णकुमार, बाबुलाल, महेश, कैलाश, पंकज, भरत, शुभम व गौरव सैनी आदि ने सहयोग किया।