ग्रामीणों ने राहत सामग्री की भेंट

विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा की प्रेरणा से

सरदारशहर,[दीनदयाल आटा] कोरोना महामारी के चलते विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा की प्रेरणा से आसपालसर गाँव के लोगो ने बड़ी पहल करते हुए राहत कार्य मे 60 किविंटल बाजरा विधायक प्रतिनिधि अनिल शर्मा ,पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल के सानिध्य में प्रशासन के उपखंड अधिकारी रीना छिंपा को प्रदान किया। इस अवसर पर तहसीलदार सुशील सैनी, संतकुमार मीणा, दुर्गा राम पारीक, युवा नेता जितेंद्र राजवी भी मौजूद थे।