Posted inGeneral News

Mandi Bhav : हरी मिर्ची व नींबू हो रहा सस्ता! टमाटर के फिर बढ़ें दाम, जानें आज सभी सब्जियों के मंडी भाव

Rajasthan Muhana Mandi BHav : आमजन के लिए बड़ी खबर आ रही है। बता दे कि आज ग्वार फली के सात साथ टमाटर कि कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया है। वहीँ दूसरी तरफ कि सब्जियों के भाव में आज नरमी देखि गई है। बता दे कि राजस्थान कि मुहाना मंडी में सभी फसलों के ताजा मंडी भाव जारी कर दिए गए है। चलिए जानते है आज सभी सब्जियों के मंडी भाव

मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड से 16 रुपए 25

मिर्ची 22 से 30 रुपए

बारीक मिर्च 30 से 35 रुपए

पत्ता गोभी 17 से 22 रुपए

करेला 25 से 30 रुपए

शिमला मिर्च 55 से 60 रुपए

नींबू 30 से 32 रुपए

लोकी 15 से 18 रुपए

भिंडी 20 से 30 रुपए

अदरक 40 से 65 रुपए

ग्वार फली 35 से 70 रुपए

बैंगन 15 से 30 रुपए

कद्दू 10 से 13 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 20 से 25 रुपए

तुरई 15 से 20 रुपए

अरबी 18 से 20 रुपए

टिंडा 35 से 50 रुपए