Posted inGeneral News

ग्रिड में मास्क और सैनेटाइजर वितरित किये

पलसाना ग्रिड में

रानोली [राजेश कुमावत] पलसाना ग्रेड में पचार निवासी भामाशाह सुरेंद्र सिंह कॉन्ट्रैक्टर एंटरप्राइजेज द्वारा कनिष्ठ अभियंता महेश गिला को विधुत कर्मचारियों के लिए मास्क, हैंड ग्लव्स एंव हैंड सैनेटाइजर वितरित कर कोराना सक्रमंण से बचनें की अपील की। वहीं जैइएन महेश गिला ने बताया बिजली विभाग के कर्मचारी भी किसी कोराना योद्धाओ से कम नहीं है इस महामारी में भी विधुत सुचारू रुप से चलने में पुरा सहयोग कर रहें हैं। वहीं मुकेश कुमावत ने जैइएन ने सुरेंद्र सिंह का आभार जाताया।