Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: जीएसटी 2.0 पर चर्चा, व्यापारियों ने जताया आभार

Sikar collector holds meeting with traders on GST 2.0 benefits

सीकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए ऐतिहासिक बदलावों पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने व्यापारियों, उद्योग संगठनों और अधिकारियों को जीएसटी 2.0 के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

आमजन को सस्ती वस्तुओं का लाभ

जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती से आमजन को सीधा फायदा मिलेगा। इससे मासिक खर्च में बचत होगी और अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

22 से 29 सितम्बर तक “जीएसटी बचत उत्सव”

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में 22 से 29 सितम्बर तक जीएसटी बचत उत्सव मनाया जाए। दुकानदारों को कहा गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर दरें घटने की सूची फ्लेक्स बोर्ड पर प्रदर्शित करें। साथ ही, पम्पलेट और सोशल मीडिया के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

हेल्पलाइन और जांच अभियान

कलेक्टर ने उपभोक्ता शिकायतों के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा। वाणिज्यक कर विभाग को मेडिकल स्टोर्स और अन्य प्रतिष्ठानों पर जांच करने और नई दरों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

नेताओं और अधिकारियों की राय

  • धोद विधायक गोर्वधन वर्मा ने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हुईं, अब जिम्मेदारी कंपनियों की है कि वे लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं।
  • सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि जीएसटी सरलीकरण से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग और उद्योगपति सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।
  • मुख्य कर अधिकारी दारासिंह ने बताया कि टैक्स की चार स्लैब को घटाकर दो कर दिया गया है।

आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम

बैठक में मौजूद व्यापार मंडलों और उद्योग संगठनों ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे देश की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में निर्णायक कदम बताया।

बैठक में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक विकास सिहाग, व्यापार महासंघ अध्यक्ष महावीर चौधरी समेत कई अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।