Posted inGeneral News

गुढ़ागौडज़ी सीएचसी में किया पौधरोपण

10 हजार पौधोंरोपण अभियान के तहत

झुंझुनूं, गढ़ला कलां निवासी महालक्ष्मी ज्वैलर्स गु्रप संचालक मनरूप सिंह मांठ की ओर से लगाए जा रहे 10 हजार पौधों के चरण में रविवार को गुढ़ागौडज़ी सीएचसी में पौधारोपण किया गया। महासिंह मांठ एवं जयसिंह मांठ ने बताया कि उनकी ओर से क्षेत्र में दस हजार पौधे लगाए जा रहे है। जिसकी शुरुआत अपने गांव के सरकारी स्कूल में की थी। शनिवार को सिंगनोर गांव की सरकारी स्कूल में पौधरोपण किया गया था। रविवार को गुढा सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी मोहनलाल सोकरिया, डॉ विकास कटेवा सहित अन्य लोगों ने कार्य में सहयोग किया।