Posted inGeneral News

गाइड लाइन की पालना करते हुए लाडो को घोडी पर बिठाकर निकाली बिंदोरी

ग्राम खूड़ी में

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम खूड़ी में कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए मुकेश सैनी ने अपनी पुत्री मोनिका सैनी को घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ बिंदोरी निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर लाडो के ताऊ जगदीश सैनी ने कहा कि संस्कारों से परिपूर्ण बेटी दो घरों का मान बढ़ाती है इसलिए बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए इसी परंपरा के चलते लाडो मोनिका को घोड़ी पर बिठाकर डीजे की धुन में बिंदोरी निकाली। इस अवसर पर जगदीश सैनी, राधेश्याम सैनी, मुकेश सैनी, मनोज, रामकरण, अशोक गौड़, मनीष सैंनी, मुकेश/प्रींस सैनी, दया चंद सैनी, निखिल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे रहे।