Posted inGeneral News

गुर्जर बना ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवार्डीस एसोसिएशन का राजस्थान स्टेट कोर्डिनेटर

नेशनल कमेटी ने गुर्जर के कार्यशैली को देखते हुए

झुंझुनूं, विकास गुर्जर को आल इंडिया प्रेसिडेंट अवार्डीस एसोसिएशन का स्टेट कोर्डिनेटर बनाया गया, गुर्जर पहले झुंझुनूं डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर थे , नेशनल कमेटी ने गुर्जर के कार्यशैली को देखते हुए उनका प्रमोशन किया। आइपा के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पांडे ने यह नियुक्ति कर गुर्जर को मेल के द्वारा सूचना दी गई। गुर्जर के साथ, अजमेर से पूजा सेन को आइपा का राज्य उपाध्यक्ष व जयपुर के विष्णु शर्मा को आइपा का राज्य सचिव और प्रेमगंभीर को श्रीगंगानगर का डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर बनाया गया। इन सभी को आइपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने बधाई दी। गुर्जर ने बताया कि में इस पद की गरिमा को हमेशा बनाये रखूंगा और ,राजस्थान प्रदेश के सभी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानितजनो को इस संगठन से जोड़ा जायेगा व आइपा एसोसिएशन को और आगे बढाया जायेगा। गुर्जर सभी राजस्थान प्रदेश के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सदस्यों से निवेदन किया है कि जो भी इस पदक से सम्मानित है वो स्वयं आगे आये और आइपा को और मजबूत बनाये ।