Posted inGeneral News

गुरावा एंटी करेप्शन के खिलाफ फिर लडेगें लड़ाई

दो खबर सूरजगढ़ से

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] राजस्थान पुलिस में कई पदों पर रहकर सेवा दे चुके हवासिंह गुरावा फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए मैदान मे उतर चुके है। नौकरी के अन्तिम समय में एसीबी के सीआई पद से सेवानिवृत हुए हवासिंह गुरावा को एंटी करेप्शन फाउन्डेशन में नियुक्त किया गया है। सेवानिवृत गुरावा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र अरोड़ा ने राजस्थान व हरियाणा प्रदेश के स्टेट कोरडीनेटर व एडवाईजर के पद पर नियुक्त किया है। इस फाउन्डेशन ने गुरावा को राजस्थान पुलिस व एंटी करेप्शन डिर्पाटमेंट मे रहते हुए उनकी कुशल कार्यशैली, ईमानदारी व कठिन मेहनत को देखते हुए नियुक्ती दी है।
-गुप्ता को बनाया वैश्य समाज का नगर अध्यक्ष
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] अखिल भारतीय युवा वैश्य महा सम्मेलन राजस्थान ने वार्ड 4 अनाज मंडी के रहने वाल आसलावसीया परिवार के अमित गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष अनुज भगेरिया की अनुशंषा व आदेश पर जिला अध्यक्ष अंकुर मोदी ने अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन का नगर अध्यक्ष नियुक्त कर गुप्ता को अपनी कार्यकारिणी का गठन करने आदेश दिये है।