Posted inGeneral News

11 हजार 300 रुपए की आर्थिक रूप से मदद की

दांता के सुभाष गढवाल की

सीकर,[लिखा सिंह ] नाम सुभाष गढ़वाल गांव दाता सीकर जो कि पिछले 5 साल से बिस्तर पर लेटा रहता है जिसकी रीड की हड्डी में मुश्किल होने की वजह से 75{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} हिस्सा काम करना बंद कर दिया और घर में वही एक कमाने वाले व्यक्ति था। इस कंडीशन में उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। इसके चलते आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर संस्थान खाचरियावास संगठन की ओर से 11 हज़ार 300 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष देवाराम रोहिल, श्रवणकुमार मोर्य, हितेन पिंगोलिया, जोनी नारोलिया आदि मौजूद रहे।