Posted inGeneral News

हरियाणवी व पंजाबी गीतों का डायरेक्टर बना

हीरवास का प्रदीप

दांतारामगढ़,(लिखा सिंह सैनी) दांता कस्बे के निकटवर्ती गांव हरिवास का प्रदीप शेखावत 24 यू ट्यूब मूवी, सोश्यल मीडिया मूवी की डेढ़ दर्जन फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। इनमें राजस्थानी, पंजाबी व हरियाणवी फिल्में शामिल है। इन फिल्मों में तिरंगा फिल्म काफी मशहूर भी हूई। प्रदीप ने बताया की बीए. इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर हाईवेयर करने के बाद उनका सपना था की वे फिल्मों में अभिनय करे लेकिन फलहाल वे निर्देशन कर रहे है ।