Posted inGeneral News

हर आम और खास ने मिलकर मनाई ईद

चूरू में

जिला मुख्यालय मरकजी ईदगाह पुरानी में ईदुल फितर की नमाज शहर इमाम अनवार अहमद कादरी ने पढ़ाई। शहर काजी अहमद अली ने कुतबा पढ़ा, ईदगाह में बड़ी तादाद में मुस्लिमों से गले मिलकर मुबारक बाद देने वालों में पीर अबरार कादरी व भाजपा से प्रतीपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विक्रम सिंह कोटवाद, नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा सहित शहर के 36 कोम के व्यक्तियों ने गले मिलकर मुबारक बाद दी और देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ की गई।