Posted inGeneral News

हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण

चंचल नाथजी के टिले पर

झुंझुनू , आज चंचल नाथ महाराज के टिले पर पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज के सानिध्य में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर ब्रह्मलीन संत चिमननाथ महाराज की स्मृति में तिन दिवसीय पौधारोपण की शुरुआत 51 पेड़ लगाकर कि गई। यह आयोजन हरीयाली तिज तक रोज 51-51 पेड़ लगाए जाएंगे तथा पेड़ छायादार व फलों के साथ धार्मिक भावनाओं से जुड़े हुए हैं। इस साल कोरोना संक्रमण एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए हरियाली तीज के दिन चिमन नाथजी महाराज की 34 वी बरसी पर पूजा अर्चना की गयी तथा जागरण व भंडारा जैसे भीड़भाड़ वाले सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है। इस अवसर पर नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमियां, महामंत्री शिवचरण पुरोहित, उपाध्यक्ष राम गोपाल महमियां, विनोद पुरोहित, हरीश सैनी, राजू सैनी, विमल सैनी, ज्योति सैनी आदि मौजूद थे।