Posted inGeneral News

हरियाणा की बेटी दिव्या का सादुलपुर में किया स्वागत

सादुलपुर, [कृष्ण फगेड़िया ] स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डवलपमेंट फाउंडेशन दिल्ली की ओर से आयोजित हुई नेशनल चैंपियनशीप में स्वर्ण पदक जीतकर राजगढ़ पहुंची हरियाणा की बेटी दिव्या का विप्र फाउंडेशन व उसके परिजनों द्वारा स्वागत किया गया। रविंद्र डोरवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्‌डी खेल में सरसाणा गांव की दिव्या शर्मा पुत्री रामकेश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश रामपुरा, एडवोकेट हेमंत डोरवाल, रविंद्र डोरवाल, विमला देवी, गीता देवी, सुमन देवी, पूनम देवी, ममता डोरवाल आदि ने माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर दिव्या का स्वागत किया। हरियाणा के गांव सरसाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत दिव्या शर्मा पूर्व में भी कई पदक जीत चुकी है।