Rajasthan Weather Update : राजस्थान समेत उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का आज (शनिवार) से प्रदेश में असर दिखेगा। जिससे प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी अब्रीश के आसार बन रहे है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान के 18 जिलों में बारिश की चेतावनी (यलो अलर्ट) जारी की गई है।
पिछले 24 घंटों में
राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से मौसम खराब बना हुआ है। कई जिलों में बारिश कि स्थिति पैदा हो गई है। चित्तौड़गढ़, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जोधपुर, बाड़मेर समेत कई जिलों में बारिश हुई। नागौर जिले के खींवसर में 68MM, जायल में 40, डेगाना में 43, मेड़ता सिटी में 8, मोलासर में 9, चित्तौड़गढ़ के बेगूं में 17, राजसमंद के भीम में 3 एमएम बारिश हुई।
राजस्थान के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में मौसम खराब हो चूका है मौसम केन्द्र जयपुर ने 4 अक्टूबर को भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश शरू हो चुकी है। वहीँ बीकानेर क्षेत्र में बिजली गिरने से 5 मवेशियों कि मौत हो चुकी है।
दो दिन तक भरी बारिश
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि राजस्थान में 7 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाने के साथ बारिश और आंधी चलने की संभावना है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 5 और 6 अक्टूबर को रहेगा।
लगभग पूरे राज्य में आंधी-बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस सिस्टम के असर से 8 अक्टूबर से राहत मिलेगी और मौसम ड्राय होने लगेगा।