Posted inGeneral News

हिन्दू-मुस्लिम भाईयों ने एक साथ मिलकर खोला रोजा

चूरू में

????????????????????????????????????

वार्ड 24 में पुनिया कॉलोनी में माह रमजान में सम्पत दईया ने स्वयं एक दिन को रोजा रखकर एक अनुठी मिसाल पेश की। आल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघु ने सम्पत दईया को फल खिलाकर रोजा खुलवाया। इस अवसर पर हिन्दू-मुस्लिम भाईयों ने एक साथ मिलकर रोजा खोला।