Posted inGeneral News

हिंदू युवा वाहिनी सेना के जिलाध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष का किया स्वागत

कस्बे के बाबा रुडनाथ के धुना पर

सूरजगढ़(के के गाँधी ) हिन्दू युवा वाहिनी सेना में जिलाध्यक्ष के पद पर पुनित बड़गुजर व तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा को मनोनीत किए जाने पर कस्बे के बाबा रुडनाथ के धुना पर स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष संजय गोयल, तहसील संयोजक उमेश शर्मा सह संयोजक नीतीश शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, विकास पूनिया सुरक्षा प्रमुख राजपाल जाखोद समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान युवा वाहिनी सेना को ग्रामीण क्षेत्रों मजबूत करने की रूपरेखा तैयार की गई। हिंदू युवा वाहिनी में पुनीत बडगूजर झुंझुनू जिलाध्यक्ष व विकास शर्मा सूरजगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर बाबा रुडनाथ नाथ के धुना सूरजगढ़ पर स्वागत किया गया।