Posted inGeneral News

होली स्नेह मिलन फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित

माहेश्वरी युवा मंच सीकर की ओर से माहेश्वरी समाज सीकर का होली स्नेह मिलन फागोत्सव कार्यक्रम होली रे रसिया का आयोजन स्थानीय मैना सदन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज अध्यक्ष महेश होलानी, सचिव राजकुमार धूत, युवा मंच अध्यक्ष मनीष काबरा, उद्योगपति पन्नालाल सारड़ा ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर जयपुर से आमन्त्रित कलाकरों ने फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर उपस्थित स्रोता झूम उठे। इस अवसर पर फुलो की होली भी खेली गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी विशेष अतिथि थे।