Rajasthan School Holiday Update : राजस्थान के स्कूलों में एक बार फिर शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया गया है। बता दे कि प्रदेश में कड़ाके कि ठंढ से कंपकंपी छुट्टी हुई है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब राजस्थान के जयपुर सीकर समेत 20 जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान में आज शीतकालीन अवकाश खत्म होने वाला था। आज 6 जनवरी से स्कुल खुलने थे लेकिन अब प्रदेश के 20 जिलों जिला कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित किया है। जारी हुए आदेश में अलग अलग जिलों में अलग अलग तारीखों को अवकाश रहने वाले है।
बता दे कि राजस्थान में कड़ाके कि ठंढ का कहर देखने को मिल रहा है। वहीँ IMD के ताजा अपडेट के अनुसार आने वाले कई दिनों तक प्रदेश को इस कड़ाके कि ठंढ से राहत नहीं मिलने वाली। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में भी यही स्थिति रही। जयपुर संभाग के शेखावाटी बेल्ट (सीकर, फतेहपुर, पिलानी, झुंझुनूं) में रविवार को तापमान में बड़ी गिरावट हुई। फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया। इसके कारण खेतों में ओंस की बूंदें जम गई।Rajasthan Weather Update
सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर और टोंक में कोल्ड-वेव चलने का येलो अलर्ट ( Yellow Alert )जारी किया है।
6 जनवरी को धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में कोहरा पड़ने का, जबकि चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर में कोल्ड-वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
7 और 8 जनवरी को चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर और जयपुर में कोल्ड-वेव चलने का येलो अलर्ट ( Yellow Alert )है।
पाली: स्कूलों में 8 जनवरी तक छुट्टी
पाली कलेक्टर एलएन मंत्री के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों में पहली से 5वीं तक के स्टूडेंट्स की 6 से 8 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
कोटा के स्कूलों में 6 जनवरी की छुट्टी
कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 6 जनवरी का अवकाश घोषित किया है।
उदयपुर में स्कूलों का समय बदला
उदयपुर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इसके आदेश जारी किए। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
राजसमंद के स्कूलों में 8 तक छुट्टी
राजसमंद में कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने जिले के सभी स्कूलों में क्लास एक से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 8 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है।
डीडवाना-कुचामन में 8 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी
डीडवाना-कुचामन में जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने सभी स्कूलों में क्लास 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 8 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है।
नागौर के स्कूलों में 8 जनवरी तक छुट्टी
नागौर जिले में कलेक्टर ने सभी स्कूलों में क्लास 5वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 8 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की।
भरतपुर के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी
भरतपुर कलेक्टर कमर चौधरी ने जिले के सभी स्कूलों में क्लास 8वीं तक के स्टूडेंट्स की 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
चित्तौड़गढ़ में 8वीं तक के स्कूल में दो दिन छुट्टी
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले क्लास एक से आठ तक के बच्चों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।
हनुमानगढ़ जिले में स्कूलों कि छुट्टियां आगे बढ़ी
हनुमानगढ़ में कड़ाके की ठंड के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से 8वीं क्लास के बच्चों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी है।
श्रीगंगानगर में 12 जनवरी तक स्कूलों कि छुट्टियां आगे बढ़ी
श्रीगंगानगर में भी नर्सरी से 5वीं क्लास तक की छुट्टियां 12 जनवरी तक बढ़ा दी है।
जबकि कक्षा 6 से 12वीं क्लास तक का समय सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है।
बूंदी में दो दिन तो प्रतापगढ़ में 4 दिन कि छुट्टियां
बूंदी में भी 8वीं क्लास तक के बच्चों की 6 और 7 जनवरी को छुट्टी रहेगी। प्रतापगढ़ में 8वीं क्लास तक के स्कूलों में 6 से 8 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।
बारां जिले के जिले में स्कूलों कि छुट्टियां घोषित
अब राजस्थान के बारां जिले में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को लेकर बारां जिला कलेक्टर ने सर्दी से बड़ी राहत दी है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करके जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है
टोंक में 8 तक स्कूल की छुट्टी
टोंक जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ स्कूलों में 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। स्टाफ की छुट्टी नहीं रहेगी।
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने जिले के सभी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।
भीलवाड़ा में 8 जनवरी तक स्कूल बंद
भीलवाड़ा जिले में सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए 6 से 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। हालांकि स्टाफ की छुट्टी नहीं रहेगी।
कोटा में स्कूलों का समय बदला
कोटा में सर्दी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 6 से 8 जनवरी तक स्कूल टाइमिंग सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक की गई है। दो पारियों में चलने वाले स्कूल पहली पारी में 10 से दोपहर 1बजे व दूसरी पारी में दोपहर 1 बजकर 5 मिनट से 4 बजे तक चलेंगे।
जयपुर में 10 तक स्कूल बंद
जयपुर कलेक्टर ने 5वीं तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक और कक्षा 6 से 8वीं तक कक्षा की 8 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी है।
डूंगरपुर में 5वीं तक के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
डूंगरपुर जिले में शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र, मां बांडी केंद्र और सरकारी-निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स की 6 से 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है।
कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा।
दौसा में भी दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
दौसा जिले में सर्दी के कारण क्लास 1 से 8 तक 6 और 7 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई है।

अजमेर में 5वीं क्लास तक छुट्टी, अन्य का टाइम बदला
सर्दी को देखते हुए अजमेर कलेक्टर लोक बंधु ने क्लास 5 तक की स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 जनवरी ते छुट्टी कर दी है। वहीं क्लास 6 से 12वीं तक स्कूल 10:30 से 4:30 तक संचालित होगा।

झालावाड़ में बच्चों की छुट्टी, टीचर को स्कूल आना होगा
झालावाड़ जिले में शीतलहर और बारिश की आशंका के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 6 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को स्कूल आना होगा।

सीकर में 8 वीं तक की क्लास की 10 जनवरी तक छुट्टी
सीकर में सर्दी के असर को देखते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स की 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स लिए अब स्कूल का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रहेगा।
कोटा में आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी
सर्दी को देखते हुए कोटा में आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल के बच्चों की 6 से 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।
