Posted inGeneral News

होम आइसोलेटेड परिवारों को मुहैया होगी खाद्य सामग्री – नायक

अप्रैल एवं मई 2020 में किया जायेगा निःशुल्क गेहूं वितरित

चूरू, जिले की समस्त पंचायत समिति क्षेत्र में कोविड-19 के तहत पाये जाने वाले होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के परिवारों को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक ने संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले की समस्त पंचायत समितियों में कोविड-19 महामारी में होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के परिवारों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री का वितरण ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से किया जाना है।
निःशुल्क गेहूं वितरण- जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जिले के समस्त लाभार्थियों को अप्रैल एवं मई, 2020 में निःशुल्क गेहूं वितरित किया जायेगा। जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र महला ने बताया कि गेहूं वितरण पर होने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा तथा शेष अन्य सभी नियम एवं शर्ते पूर्णानुसार यथावत लागू रहेगी।