Posted inGeneral News

सहायक निदेशक पद पर पदोन्नत होने पर किया सम्मान

जिला जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल का

सीकर, जिला जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल को सहायक निदेशक पद पर पदोन्नति पर खाटूधाम पत्रकार संस्थान के अध्यक्ष सीताराम मर्मी की अध्यक्षता में श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को पूरण मल को विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषा पर जनसम्पर्क अधिकारी से सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर खाटू धाम पत्रकार संस्थान के मंत्री विकास सोनी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, सदस्य विद्याधर शर्मा ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।