Posted inGeneral News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरू गोविंदसिंह जयंती का पर्व

भजन कीर्तन तथा लंगर प्रसाद का किया आयोजन

सुजानगढ़, गुरू गोविंदसिंह जयंती का पर्व शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जयपुर बीकानेर रोड़ स्थित अशोक सिंह अजवाणी के आवास पर साध संगत का आयोजन किया गया। जियमें जयपुर से तारासिंह, सुरेंद्रसिंह आदि ने शिरकत की। इसी प्रकार संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने भजन कीर्तन किया। उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने भी मत्था टेककर लंगर प्रसाद में भाग लिया। सुनीता रावतानी ने बताया कि लंगर प्रसाद में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सिंधी नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं सहित चंदू मूलचंदाणी, टीकम बिनवानी, मुकेश रावतानी आदि ने सहयोग दिया।