Posted inGeneral News

HTET 2025 के अभ्यर्थियों के लिए अभी अभी आई बड़ी ख़ुशख़बरी, इस तारीख जारी होंगें परिणाम

Haryana HTET 2025 Exam Result: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों का लंबा इन्तजार अब खत्म होने जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन शर्मा ने कहा ही की परिणाम पूरी तरह से तैयार है।

बता दे की हरियाणा में एचटेट की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी। वहीँ पहले बोर्ड द्वारा कहा गया था की परिणाम एक महीने के अंदर जारी कर दिया जायगा। लेकिन वेरिफिकेशन के चलते परिणाम में देरी देखि गई। लेकिन अब बोर्ड ने पूरी तरह सपष्ट कर दिया है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि परिणाम जारी करने से पहले बोर्ड सुरक्षा ऑडिट (Security Audit) कर रहा है। इसमें उन सभी एजेंसियों की जांच की जा रही है, जिन्होंने परीक्षा में अपनी सेवाएं दी थीं, जैसे कि CCTV कैमरे, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, और अन्य तकनीकी व्यवस्थाएं।

उन्होंने कहा कि रिजल्ट लगभग तैयार है। लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा से पहले हमें संबंधित एजेंसियों को भुगतान करना होता है और यह तय करना होता है कि आगे किन एजेंसियों की सेवाएं ली जाएंगी। यह प्रक्रिया रिजल्ट जारी करने के बाद नहीं की जा सकती, इसलिए कुछ समय लग रहा है।

कब हुआ था HTET का एग्जाम

30 और 31 जुलाई को हुई थी परीक्षा

कब आएगा HTET का परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन शर्मा ने जानकारी दी है कि HTET का परिणाम आगामी एक सप्ताह के भीतर, यानी 12 अक्टूबर 2025 तक घोषित कर दिया जाएगा।