Posted inGeneral News

हूंदा पेट्रोलियम का उद्घाटन समारोह आयोजित

NH 65 सालासर रोड पर

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] कस्बे में आज NH 65 सालासर रोड पर हूंदा पेट्रोलियम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। इसमें पूर्व विधायक अमराराम ने फीता काटकर पेट्रोलियम पंप का उद्घाटन किया गया। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलवान पूनिया विधायक भादरा, सुभाष जोशी पूर्व सचिव आरसीए, पूर्व चेयरमैन नगरपालिका मधुसूदन भिंडा, भागीरथ मल जाखड़, जनाब गुलाम खा, जनाब गफूर खान, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका फतेहपुर जनाब सलाम, शकील खोखर, याकूब खान और सदर सीआई आलोक पूनिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने सभा को भी सम्बोधित किया। उद्घाटन समारोह में आज काफी संख्या लोग में उपस्थित रहे।