Posted inGeneral News

हुकुमपूरा ने जीता फाइनल मैच

वॉलीबाल कल्ब प्रतियोगिता का

सीकर(नरेश कुमावत) जिले के दातारामगढ़ कस्बे के बुच्यासी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय बालाजी यूथ वॉलीबाल कल्ब प्रतियोगिता का समापन आज मगलवार को हुआ। प्रतियोगिता में कुल 25 टीमें भाग ले फाइनल मैच जयपुर व हुकुम पुरा के बीच खेला गया जिसमें विजेता हुकुम पूरा विजेता रहा । प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 ओर उपविजेता को 7100रुपए दिए गए । प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को ट्रोपी देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान बेगाराम , सागर मल समोथा, दिनेश रनवा, मदन लाल , सुनील काजला, सुरेंद्र रनवा , राजपाल ,अर्जुन राम , रोशन वर्मा सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे।