Posted inGeneral News

पिलानी में हुए सड़क हादसे में मृतक की हुई पहचान

वार्ड नंबर 11 विद्याविहार का निवासी था बलराम

झुंझुनू, पिलानी में कल हुए सड़क हादसे में पिलानी निवासी बलराम प्रजापत की मौत हो गई। घटना कल रात 8:00 बजे की है पीलानी – राजगढ़ रोड पर चूरू बॉर्डर से लगभग 500 मीटर पहले बाइक और डंपर की भीषण टक्कर हो गई थी। मृतक बलराम थिरपाली में मिठाई की दुकान पर काम करता था कल थिरपाली से ही पिलानी लौट रहा था वही डंपर पिलानी से थिरपाली जा रहा था। रास्ते में दोनों आपस में टकरा गए बलराम डंपर के टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बलराम पिलानी के वार्ड नंबर 11 विद्याविहार का निवासी था।