Posted inGeneral News

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने धोद में की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

जनसुनवाई में 18 में से 2 प्रकरणों का मौके पर ही किया निस्तारण

सीकर, जिले की धोद पंचायत समिति में गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर ने जनसुवाई की। जनसुनवाई में कुल 18 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से 2 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा – निर्देश प्रदान किए। जन सुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी धोद मिथलेश कुमार, विकास अधिकारी महावीरप्रसाद, तहसीलदार अविनाश एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।