Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

खाटूश्याम जी मन्दिर में पेट बॉटल क्रशिंग मशीन का उदघाटन

नगर पालिका खाटूश्यामजी एवं जैम एनवायरो मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के द्वारा

खाटूश्यामजी।(विनोद धायल) सीकर जिले के खाटू श्याम जी के नगर पालिका खाटूश्यामजी एवं जैम एनवायरो मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के द्वारा एवं श्याम मंदिर कमिटी खाटूश्यामजी के सहयोग से पेट बॉटल क्रशिंग मशीन का उद्घाटन किया गया जिससे प्रसिद्ध श्याम मंदिर में प्लास्टिक बॉटल का निस्तारण हो सकेगा। कार्यकम में कंपनी के ऑपरेशन हेड विक्रम शर्मा और रीजनल मैनेजर गोविंद पारीक तथा नगर पालिका पालिका एसआई विरेद्र सिंह उपस्थित थे।