Posted inGeneral News

इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी भूखे ना सोए इसके लिए सैकड़ों गायों को डाल रहे हैं रिजका चारा

नगर सेठ फाउंडेशन द्वारा

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] वार्ड पार्षद निकिता रिणवा नगर सेठ फाउंडेशन द्वारा लगातार 17वे दिन भी कोई भी भूखा ना सोए अभियान के तहत फतेहपुर मे रोज सुबह शाम जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं तो वही निराश्रित गौ माता एवं नंदी को चारा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। पशुओं के लिए स्थान चिन्हित करके उन स्थानों पर चारे व रिजका उपलब्ध किया गया है।