Posted inGeneral News

जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों में शनिवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक श्रमदान करने के निर्देश

स्वच्छता की दिलवाई जाएगी शपथ

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले के समस्त जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आमजन को स्वच्छता अभियान में शामिल करने की भावना से प्रेरित करने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर (शनिवार) को जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों में प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक श्रमदान किया जाना है।

उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी कार्यालयाध्यक्ष मय समस्त कर्मचारियों को 15 अक्टूबर को अपने कार्यालय एवं उसके आस-पास के परिसर में श्रमदान करके साफ-सफाई कर, स्वच्छता की शपथ लेना सुनिश्चित करावें। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाकर सामूहिक श्रमदान भी किया जाएगा।