Posted inGeneral News

इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध

9 नवम्बर को प्रातः 12 बजे से 10 नवम्बर 2019 को प्रातः 12 बजे तक

सीकर, संभागीय आयुक्त जयपुर संभाग के. सी. वर्मा ने आदेश जारी कर सीकर जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3जी, 4 जी डाटा (मोबाईल इन्टरनेट) इन्टरनेट सर्विस, ब्लॉग एसएमएस,एमएमएस, व्हाटसएप, फेसबुक, ट्वीटर और इंटरनेट सेवा के माध्यम से अन्य सामाजिक मीडिया सेवा प्रदाता (वाईस कॉल और ब्रांडबैंड को छोड़कर) सेवाओं पर 9 नवम्बर को प्रातः 12 बजे से 10 नवम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे तक अस्थाई प्रतिबंध लागू किया है। यदि कोई व्यक्ति, इस प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।