Posted inGeneral News

उचित मूल्य दुकानों के लिए हुए साक्षात्कार

सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत

चूरू, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सुजानगढ़ क्षेत्र में रिक्त पड़ी 18 उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए शुक्रवार को साक्षात्कार हुए। जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र महला ने बताया कि जिले में रिक्त 129 उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है। रतनगढ़, बीदासर के उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्व में पूर्ण हो चुकी है। शुक्रवार को सुजानगढ़ की 18 उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न हुई। साक्षात्कार बोर्ड में डीएसओ सुरेंद्र महला के अलावा आवंटन सलाहकार समिति सदस्य पद्मा चौधरी, विजेंद्र सिंह, पालाराम शर्मा, संपत कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।